पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा आज

Update: 2024-07-06 13:27 GMT


उदयपुर, । संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा रविवार दो पारियों में होगी परीक्षा को पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपीओ एण्ड नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके तहत उदयपुर जिला मुख्यालय पर 1 केन्द्र पर 556 अभ्यर्थी हेतु प्रातः 09.30 बजे से 11.30 बजे तक पर्सनल असिस्टेंट इन इएफपी परीक्षा 2024 तथा 15 परीक्षा केन्द्रों पर 4805 अभ्यर्थी हेतु मध्यान्ह पश्चात 2 बजे से 4 बजे तक नर्सिग ऑफिसर पर ईएसआईसी 2024 की परीक्षा आयोजित होगी।

रथयात्रा मार्ग वाले परीक्षा केन्द्र के लिए ई-प्रवेश पत्र से मिलेगी अनुमति

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन 15 केन्द्रों में से एक परीक्षा केन्द्र कोड 52033 (003) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अग्रवाल नमकीन के पास, धानमंडी, उदयपुर पर मध्यान्ह पश्चात 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा एक पारी में आयोजित होनी है जिसमें 288 अभ्यर्थी भाग ले रहें हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया कि रविवार 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का भी कार्यक्रम हैं एवं रथयात्रा के मार्ग में यह परीक्षा केन्द्र भी आता है। ऐसे में आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के लिए प्रवेशित होने वाले अभ्यर्थियों को उनके ई प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश हेतु परिवहन के लिये अनुमत करने की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि आयोग के निर्देशानुसार मध्यान्ह 01.30 बजे केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द हो जायेगा और कोई भी अभ्यर्थी केन्द्र पर प्रवेश हेतु अनुमत नहीं है। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा हेतु उक्त केन्द्र पर नियोजित कार्मिकों/अधिकारियों को परीक्षा ड्युटी आदेश के आधार पर तथा उपसमन्वयक आयोग के पर्यवेक्षकों को उनके वाहन पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का स्टीकर अंकित होने के आधार पर प्रवेश हेतु अनुमत किया जाए

Similar News