उदयपुर। भैरवनाथ मंदिर प्रांगण कुराबड़ में होगा शनिवार 27 सितम्बर 2025 को विशाल भजन संध्या का आयोजन, "सुन रे साँवरा मण्डफिया वाला काली गाड़ी लानी है" फेम भजन गायक प्रेम शंकर जाट भीलवाड़ा अपने भजनो कि रंगा रंग प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या के आयोजक मदन कच्छेर ने बताया कि शुक्रवार को वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन किया। कच्छेर ने बताया कि प्रति वर्ष होने वाली भजन संध्या का ये 5वां वर्ष है जिसमे प्रति वर्ष भक्त भारी संख्या में भजनों का रसपान करने आस पास ही नहीं दूर दराज से भी आते है और भक्तिमय भजनों का आनंद लेते है। मदन कच्छेर ने जानकारी दी कि भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू हो कर देर रात तक चलेगी और सभी भक्तो से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भजनों का आनंद ले।