श्री महावीर महिला परिषद मण्डल की सदस्याओं ने 48 दीपक से किया भक्ताम्बर विधान पाठ

Update: 2024-08-30 09:09 GMT

उदयपुर । श्री महावीर महिला परिषद मण्डल उदयपुर ने महाअतिशयकारी, मनोकामनापूर्ण 400 वर्ष प्राचीन चाँसदा वाले बाबा आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चांसदा में पहली बार भक्ति भाव से नाचते गाते संगीत के साथ प्रभु के समक्ष 48 रजत दीपक लगा कर सामूहिक श्री भक्ताम्बर पाठ संपन्न किया। श्री महावीर महिला परिषद मण्डल की अध्यक्षा अर्चना पटवारी ने बताया कि मण्डल की सभी सदस्याओं ने विश्व शांति की मंगल कामना के साथ ही प्रभु आदिनाथ के दरबार में प्रतिवर्ष में एक बार भक्ताम्बर पाठ करने और दर्शन करने का प्रण लिया। विद्वान सम्राट जैन शास्त्री ने बताया कि श्री आदिनाथजी की प्रतिमा के दर्शन करने मात्र से सारे दुख दूर हो जाते है। आय दिन सैकड़ों भक्त सैकड़ों किलोमीटर से दर्शन लाभ हेतु पधारते हैं तीर्थ यात्रियों की आवक को देखते हुए ही आस पास के युवाओं ने बहुत ही शीघ्र समाज के सहयोग से संत भवन का निर्माण भी किया है। मंत्री आशा जसिगोत ने बताया कि अरावली पर्वत की सुंदर पहाडिय़ो के मध्य उदयपुर से मात्र 27 किमी दूर गाँव चांसदा में 400 वर्ष प्राचीन प्रभु श्री आदिनाथ भगवान की महाचमत्कारी मनमोहिनी प्रतिमा विराजमान है जहां दर्शन कर भक्तों के केवल दर्शन मात्र से दु:ख,रोग दूर हो जाते है एवम् मनोकामना पूर्ण हो जाती है इस तीर्थ के आस पास एक भी जैन परिवार का घर नहीं है तीर्थ का जीर्णोद्वार निरंतर समाज के सहयोग से चल रहा है । समस्त महिला मण्डल ने बहुत दिनो से आदिनाथ प्रभु के दर्शन की इच्छा थी दर्शन करते ही मन प्रफुल्लित हो गया यहां के युवाओं का तीर्थ और प्रभु के प्रति अद्भुत समर्पण देखने को मिला। अध्यक्षा अर्चना पटवारी ने बताया कि आगामी समय में आचार्य सुनील सागर के तीर्थ पर आने की पूर्ण संभावना है एवम् उनके करकमलों द्वारा तीर्थ पर नवनिर्मित भव्य संत निवास का उद्घाटन होने की संभावना है। इस दौरान अनिल जैन कोटडिया, सौरभ जैन कोटडिया सहित कई सदस्य मौजूद रहे।  

Similar News