सत्य धर्म को धारण करना ही सर्व श्रेष्ठ है : शास्त्री
उदयपुर, । सकल दिगंबर जैन समाज हिरण मगरी सेक्टर 14 महावीर भवन में श्री महावीर दिगंबर जैन दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री महावीर युवा परिषद द्वारा आयोजित पर्युषण पर्व के पंचम दिन उत्तम सत्य धर्म दिवस भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ प्रारंभ हुआ । शांतिधारा का लाभ कमल कुमार सुरेंद्र कुमार रवि कुमार देवड़ा परिवार को प्राप्त हुआ। पंचम दिवस के सौधर्म इंद्र इंद्राणी नरेश कुमार माया देवी देवड़ा के सानिध्य में सभी कार्यक्रम संपन्न हुए। पंडित संजय शास्त्री के सानिध्य में पूजन संगीतकार संजय जैन एंड पार्टी द्वारा करवाया गया। पंडित संजय शास्त्री ने बताया कि जो सत्य वचन है वही धर्म है यह सत्य वचन दया धर्म का मूल कारण है तथा अनेक दोषों का निवारण करने वाला है अत: सत्य धर्म को धारण करना ही सर्व श्रेष्ठ है । ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर लाल मुंडलिया एवं महामंत्री भूरी लाल जैन ने बताया कि पर्युषण पर्व में 10 उपवास करने वाले निर्मल कुमार पुत्र झमक लाल झाझनावत एवं 5 उपवास करने वाली हेमलता जितेंद्र झाझनावत का समाज द्वारा सम्मान किया गया एवं उत्तम संयम धर्म दिवस के सौधर्म इंद्र इंद्राणी ईश्वरलाल-जया देवी भिमावत को लाभ प्राप्त होगा। परिषद के अध्यक्ष हितेश मुंडलिया ने बताया कि जैन पाठशाला बालक बालिकाओं द्वारा सुंदर धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं का सम्मान 17 सितम्बर को किया जाएगा ।