उदयपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर बवाल, वीसी के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन

Update: 2025-07-14 08:25 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर । उदयपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर आज माहौल गरमा गया। सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (Sukhadia University) के प्रशासनिक भवन पर छात्रों का भारी जमावड़ा देखने को मिला, जहां उन्होंने कुलपति (Vice-Chancellor - VC) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने प्रशासनिक भवन के बाहर अर्द्धनग्न प्रदर्शन (Semi-nude protest) किया। मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है और छात्रों को शांत करने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारी छात्र चुनाव प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं का आरोप लगा रहे हैं और वीसी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और आगे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।

Similar News