उदयपुर। जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अंतर्गत गठित जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति बैठक 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभा कक्ष में होगी।
जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पुनीत शर्मा ने बतायकि बैठक में जन्म - मृत्यु घटनाओं के रजिस्ट्रीकरण के क्रियान्वयन के समन्वय, पुनरावलोकन एवं रजिस्ट्रीकरण कार्य के मूल्यांकन व सुधार, जिले में जन्म, मृत्यु, मृत जन्म तथा विवाह की सभी घटनाओं का नियमित एवं शत प्रतिशत पंजीकरण एवं पीसीटीएस पोर्टल पर जन्म एवं मृत जन्म डेटा तथा निजी चिकित्सालय सूची पर चर्चा की जाएगी।