स्काउट व गाइड का 74वां राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को
उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का प्रदेश स्तरीय 74वां राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन गुरुवार 19 सितंबर को राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर में आयोजित होगा। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मनमोहन स्वर्णकार ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्वर्णकार ने बताया कि इस राज्य परिषद के वार्षिक अधिवेशन की उदयपुर को सात वर्ष बाद मेजबानी करने का सौभाग्य मिल रहा है। जिसमे प्रदेश संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्टेट चीफ कमिश्नर, सहायक कमिश्नर, स्टेट सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष, राज्य संगठन आयुक्त, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, जिला सचिव, जिला मुख्य आयुक्त, लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि, आदि सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण के शामिल होंगे।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि जिला मुख्य आयुक्त महेंद्र कुमार जैन, जिला सचिव हीरालाल व्यास के निर्देशन में उदयपुर तथा सलूंबर जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट्स, सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर, रोवर्स रेंजर की उपस्थिति में कार्यों का विभाजन कर दिया गया है और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए आपसी समन्वय से आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए है।
पाण्डे ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित जन अधिवेशन में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भामाशाह आदि भी सम्मिलित होंगे जिनका बहुमान किया जायेगा। जिला सचिव हीरालाल व्यास ने बताया कि अतिथियों का स्वागत बैंड, कलर पार्टी, गार्ड ऑफ ऑर्नर से किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय विद्यालयों में बनी टमटोला, कब बुलबुल, स्काउट गाइड को दिशा-निर्देश दिए है। कलर पार्टी ओर गार्ड ऑफ ऑर्नर का जिम्मा द विजन एकेडमी के स्काउटर उमेश पुरोहित और गाइडर शिप्रा चतुर्वेदी संभालेंगे।