रकेश्वर महादेव मंदिर पर चला स्वच्छता अभियान, हर माह मंदिरों में सफाई का लिया संकल्प
उदयपुर, । मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर की ओर से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिलादर क्षेत्र के प्रसिद्ध रकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व सलूंबर जिला अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा ने किया। इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर नीचे की ओर फैले कचरे, प्लास्टिक एवं गंदगी को हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया।
जिला अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा ने बताया कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से मेवाड़ जनशक्ति दल द्वारा पिलादर एवं आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों में हर माह नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता बनी रहे। अभियान में सलूंबर जिला महामंत्री जीवन सिंह पवार, समाजसेवी प्रकाशचंद्र औदिचय, राजेंद्र औदिच, देवानंद पटेल, पंकज, विशाल, विमल, पीयूष औदिच सहित गांव के अनेक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की और आमजन को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे अभियानों में सहयोग देने की बात कही। अभियान के माध्यम से क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।