विद्यार्थियों को कराया ‘प्रजनन स्वास्थ्य एवं एचआईवी की रोकथाम’ का बोध

Update: 2025-12-23 13:40 GMT



उदयपुर  । जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों में सत्र आयोजित किए गए जिसमें विद्यार्थियों को प्रजनन स्वास्थ्य एवं एचआईवी की रोकथाम का बोध कराया गया।

डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या ने बताया कि आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत विद्यालयों में साप्ताहिक कैलेंडर अनुसार प्रजनन स्वास्थ्य एवं एचआईवी की रोकथाम’ पर विविध गतिविधियां आयोजित की गई।

कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट सब को-ऑर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार मंगलवार को रा.बा.उ.मा. विद्यालय, बडगांव में हैल्थ एम्बेसडर प्रभा शर्मा, गिर्वा ब्लॉक के नलाफ़ला में हेमलता पण्डया ने तथा वानु कुराबड़ में दीपिका डांगी ने रा.उ.मा.वि. दांतीसर कुराबड़ में ज्योति सोलंकी ने प्रार्थना सभा में मॉड्यूल पर संक्षिप्त जानकारी के साथ केस स्टडीज साझा करते हुए चर्चा परिचर्चा की।

इस बीच जिले के झल्लारा ब्लॉक के मातासुला, बडा तालाब, बनोडा, बुडेल, बडी बोरवा, एमजीजीएस खोलडी, ओडा, गिर्वा ब्लॉक के बोरीकुआ, भागलाघाट, बुझडा, बाघदडा, सीसारमा, ऋषभदेव ब्लॉक के एम. जी.जी. एस ऋषभदेव, देपुर पण्डयावाडा, वावफला, नयागांव ब्लॉक के एमजीजीएस करावाडा, कुराबड ब्लॉक के बेमला, शिशवी, भैंसडा कलाँ, सिंहाड़ा, वल्लभनगर ब्लॉक के मंदेरिया, एमजीजीएस खरसाण, मांगथला, पिन्डोलिया, महाराज की खेडी, मजावाडा, मानपुरा, भीण्डर ब्लॉक के चारगदिया, फाचर, भोपाखेडा, वरनोदा, मावली ब्लॉक के मानकावास, सालेराकलां, छपरा नांदवेल, गाडरियावास खेरवाड़ा ब्लॉक के खाडी ओबरी, नीचलाफला खाडी ओबरी, कोटड़ा ब्लॉक के सुलाव, सायरा ब्लॉक के जोरमा में भी सत्र आयोजित कर विषयगत जानकारी बच्चो को दी गई।

इसके साथ ही जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को लघु नाटिका, वार्ताओं, स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य एवं एच आई वी की रोकथाम का बोध कराया गया तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है।

Similar News