उदयपुर। 1008 महाराजा अग्रसेन के 5149वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को अग्र युवाओं ने शहर में अग्रसेन महाराज की जयकारों के साथ भव्य वाहन रैली निकाली।
प्रचार प्रसार समिति संयोजक रवींद्र अग्रवाल व राजेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत सोमवार को भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी। इससे पूर्व रविवार को वैष्णव समाज के तत्वावधान में अग्र युवाओं ने शहर में वाहन रैली निकाली। अग्रवाल भवन, सूरजपोल अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना के बाद वाहन रैली निकाली जो अस्थल चौराहा, झीणीरेत, धानमंडी, भूपालवाडी, बडाबाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, हाथीपोल, देहलीगेट व बापूबाजार होते हुए पुनः अग्रवाल भवन सूरजपोल पर संपन्न हुई। वाहन रैली में सबसे आगे खुली जीप में अग्रसेन महाराज की तस्वीर के युवा अग्रसेन महाराज की जयकारें लगाते चल रहे थे,