टखमण में अखिल भारतीय कला शिविर

By :  vijay
Update: 2025-03-06 14:08 GMT

उदयपुर,। टखमण-28 कला संस्थान में अखिल भारतीय मल्टीमीडिया कला शिविर एवं अखिल भारतीय वरिष्ठ चित्रकार शिविर का शुभारंभ शुक्रवार 7 मार्च से होगा। 7 से 12 मार्च तक देशभर से आने वाले वरिष्ठ चित्रकार जहां चित्र निर्माण करेंगे, वहीं इसी के समानांतर चलने वाले मल्टीमीडिया कैंप के अंतर्गत सेरेमिक, ग्राफिक्स, ड्राइंग और पेंटिंग जैसे विभिन्न माध्यमों में सृजन करते हुए कार्यानुभव साझा करेंगे। इन कला शिविरों में सहभागिता हेतु मुंबई से दीपक शिंदे, नियति शिंदे, चरण शर्मा, विनोद शर्मा, राजेन्द्र पाटिल, सतीश वावरे, अहमदाबाद से परमजीत बारिया, जयपुर से विद्यासागर उपाध्याय, विनय शर्मा, रेखा भटनागर,मीनू  वास्तव, गोरीशंकर आदि के साथ कई स्थानीय कलाकार भी शिरकत करेंगे।

Similar News