नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए जाएंगे नियुक्ति पत्र

By :  vijay
Update: 2025-01-11 12:36 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर, ।राज्य सरकार के निर्देशानुसार नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों के अभिनंदन के लिए जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से नगर निगम परिसर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगा कोषाधिकारी सीमा गितेश श्री ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद- विधायकगण सहित सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री चिन्हित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर नगर निगम के दीनदयाल सभागार में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय आयोजन में वित्त विभाग के 96, गृह विभाग के 28 तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 8 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Similar News