उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार 27 सितम्बर को उदयपुर आएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार देवनानी 27 सितम्बर को दोपहर 12 बजे अजमेर से प्रस्थान कर अपराह्न 3.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 28 सितम्बर को सुबह 7.30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10.30 बजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, बांसवाड़ा पहुंचेंगे। मंदिर में दर्शन के उपरान्त दोपहर 1 बजे वहां से प्रस्थान कर शाम 4 बजे पुनः उदयपुर आकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 29 सितम्बर को सुबह 8.20 बजे डबोक एयरपोर्ट से विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।