सड़क सुरक्षा नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-08-12 15:15 GMT
सड़क सुरक्षा नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
  • whatsapp icon



उदयपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबोक में मंगलवार को सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विषय पर एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता मुनीमचंद मीना और अधिशासी अभियंता मनीष अरोड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

सहायक अभियंता निशा कुमावत ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि सतर्कता और नियमों का पालन सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग, सड़क संकेतों एवं दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को ष्सड़क सुरक्षा अग्रदूतष् के रूप में हेलमेट वितरित किए गए, ताकि वे स्वयं और दूसरों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित कर सकें।

Similar News