पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-04-21 10:41 GMT
पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
  • whatsapp icon

उदयपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर की ओर से आज राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम के दौरान राजकीय महिला ITI के समुह अनुदेशक हेमंत शर्मा ने कहा कि भारत में लाखों लोगों के लिए कुपोषण एक खामोश संकट बना हुआ है - जो न केवल व्यक्तियों को बल्कि पूरे देश के भविष्य को प्रभावित करता है। इसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने 8 मार्च, 2018 को पोषण अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य समग्र दृष्टिकोण के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण परिणामों में सुधार करना है। बीते कुछ वर्षों में, कुपोषण को दूर करने में जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, पोषण पखवाड़ा, एक शक्तिशाली मंच के रूप में उभरा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि कुमार योगी ने कहा कि पोषण पखवाड़ा, महज़ एक अभियान नहीं है बल्कि यह अहम मुद्दों पर कार्रवाई करने के लिए आह्वान है। इस वर्ष, पोषण पखवाड़े का सातवां संस्करण 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा 2025 बच्चे के जीवन के पहले 1,000 दिनों पर केंद्रित है, क्यूंकी यह बच्चे के विकास के लिए बेहद अहम वक्त होता है | पोषण अभियान का मकसद तकनीक और परंपरा के तालमेल से बच्चों और महिलाओं के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है। पोषण पखवाड़ा स्वस्थ भोजन विकल्पों को बढ़ावा देकर बचपन के मोटापे पर भी ध्यान केंद्रित करता है | उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा 2025 महिलाओं और बच्चों पर मुख्य ध्यान देते हुए एक पौष्टिक भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है। भारत सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग, देश भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ मिलकर समुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कर रहे हैं |

कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत दल कालूदास तेराताली पार्टी, पाली द्वारा पोषण अभियान पर गीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया |

कार्यक्रम के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर उपस्थित छात्राओं के बीच मौखिक प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई | प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजकीय महिला ITI के राजेश चौहान, मुकेश पाण्ड्या, तथा समस्त अनुदेशक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News