उदयपुर,। “शहरी सेवा शिविर 2025” के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आयोजित कैंप में आमजन के कई कामों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया।
अभियान के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में जोन प्रथम में बडगांव, चिकलवास, कटारा व पालड़ा, जोन द्वितीय में अंबेरी, भुवाणा, रूपनगर व सुखेर, जोनतृतीय में लकड़वास, मादडी पानेरियान, मादड़ी पुरोहितान व मनवाखेड़ा तथा जोन चतुर्थ में देवाली, गोवर्धनविलास, सवीना, सवीना खेड़ा के लिएशिविर हुआ। इसमें 45 पट्टे के आवेदन, 2 फ्री होल्ड के पट्टे, 9 भवन मानचित्र प्रकरण, 77 नाम हस्तानान्तरण तथा 45 स्ट्रीट लाइटों से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने भी शिविर में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए राज्य सरकार की पहल पर आयोजित इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान आयुक्त राहुल जैन, सचिव हेमेंद्र नागर, जोन आयुक्त जितेन्द्र ओझा एवं सुरेन्द्र बी पाटीदार, तहसीलदार अभिनव शर्मा, वरिष्ठ नगर नियोजक आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।