कैट विमेन विंग द्वारा कैट पावर कार्ड लॉन्च, स्थानीय व्यवसायियों को मिलेगा बढ़ावा

Update: 2025-03-10 11:32 GMT

उदयपुर। कैट विमेन विंग उदयपुर की ओर से सोमवार को कैट पावर कार्ड का भव्य लॉन्च किया गया। इस कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को शहर के 150 से अधिक प्रतिष्ठानों पर विशेष छूट (डिस्काउंट) का लाभ मिलेगा, साथ ही इससे स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा।

कैट विमेन विंग की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कैट पावर कार्ड को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य उदयपुर के स्थानीय व्यवसायियों के व्यापार को प्रोत्साहित करना और ग्राहकों को विभिन्न सेवाओं एवं उत्पादों की खरीद पर विशेष छूट प्रदान करना है। यह कार्ड ग्राहकों के लिए अत्यधिक लाभदायक होगा क्योंकि इसमें होटल, रेस्टोरेंट, बुटीक, मेडिकल शॉप, डायग्नोस्टिक सेंटर, स्कूल, गिफ्टिंग स्टोर, ज़ेरॉक्स सर्विस, टूर एंड ट्रेवल्स, डेकोरेशन सर्विस, ब्यूटी पार्लर, सैलून, फूड आउटलेट्स, बेकरी, रेडीमेड गारमेंट्स स्टोर, कोरियोग्राफर, ऑप्टिकल स्टोर, गेम ज़ोन, इवेंट ऑर्गेनाइजर सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों पर विशेष डिस्काउंट की सुविधा दी गई है। साथ ही जिन व्यापारियों एवं सेवा संस्थानों ने डिस्काउंट दिया है वहां ग्राहकों की आवक बढ़ने से उनको लाभ बढ़ेगा।

इस अवसर पर कैट विमेन विंग की सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि पावर कार्ड की लॉन्चिंग फ्यूजन की सीईओ श्वेता दुबे, डीवाईएसपी चेतन भाटी, डिप्टी टूरिज्म ऑफिसर शिखा सक्सेना ने की। पहला पावर कार्ड विशेष रूप से कैट की नेशनल एडवाइजर एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नाम समर्पित किया गया है। उनके सम्मान और प्रेरणा के प्रतीक के रूप में यह कार्ड लॉन्च किया गया, ताकि महिलाओं को सशक्त बनाने और व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ावा देने का हमारा मिशन और मजबूत हो सके। इस कार्ड के माध्यम से न केवल ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं पर छूट मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा। आगे आने वाले समय में और भी प्रतिष्ठानों को इस कार्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे यह कार्ड और अधिक फायदेमंद हो सके। कार्ड की लॉन्चिंग सेरेमनी में डायरेक्टर मीरा मजूमदार, कोऑर्डिनेटर साधना तलेसरा, चयनिका गलुंडिया, रेखा सोनी, कविता बलदेवा, उर्मिला जैन नमिता कोठारी, नयना जैन आदि का सहयोग रहा। कैट वूमेन विंग का उद्देश्य सदैव महिलाओं को सशक्त बनाना और व्यवसायों को आगे बढ़ाने में सहयोग करना है।

Similar News