महिला खिलाड़ियों का किया सम्मान
उदयपुर, । युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत सोमवार को महाराणा प्रताप खेलगॉव में लॉन टेनिस एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। बास्केटबॉल प्रशिक्षक उषा आचरज व लॉन टेनिस के प्रशिक्षक खेमराज गमेती ने प्रशिक्षण दिया। शहर के लगभग 70 महिला टीम प्रतियोगियों के भाग लिया । साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैडमिंटन प्रशिक्षक सुनिता भण्डारी ने राष्ट्रीय स्तर की महिला बास्केटबॉल एवं लॉन टेनिस खिलाड़ियों का सम्मान किया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने खेलों में महिलाओं की भागीदारी के बारे में जानकारी दी और फिटनेस एवं स्वस्थ जीवन शैली, स्वास्थ्य आदि के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप खेलगांव के प्रशिक्षक भृगुराज सिंह, तीरंदाजी, स्केटिंग प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी, जिम ट्रेनर भूपेन्द्र सिंह झाला, स्क्वेश के प्रशिक्षक दिनेश शर्मा, जूडो प्रशिक्षक चाहत जैन, मनोज सनाढ्य एवं महिला प्रशिक्षक उषा आचरज एवं बास्केटबॉल प्रशिक्षक, कनिष्का चौहान हॉकी, भावना राठौड़ जूडो, धापू लौहार, भारोत्तोलन, आदि उपस्थित रहे। साथ ही इनका सम्मान किया गया।