सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार - जिला कलक्टर
उदयपुर-सलूंबर । जिले में आगामी त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर अवधेश मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने शांति समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में मनाए जाने वाले प्रत्येक त्यौहार पर पूर्ण शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों एवं जिले वासियों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों द्वारा विविध प्रकार के त्यौहार मनाये जायेगें। इसी क्रम में होलिका दहन,धुलण्डी,चेटीचण्ड पर निकलने वाले जुलूस एवं हिन्दू नववर्ष पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा,ईदुलफितर (चांद से),रामनवमी,महावीर जयंती,महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती,परशुराम जयंती, इत्यादि पर्वो को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों का दायित्व है कि वे सजग रहकर शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए किसी भी अनैतिक घटना की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। शांति समिति की बैठक में शामिल होने आए सदस्यों ने प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिया।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, एसडीम शांतिलाल जैन, तहसीलदार मयूर शर्मा, आयुक्त गणपत लाल खटीक, सीएमएचओ डॉ महेन्द्र परमार, पीआरओ पुश्पक मीणा, एक्सईन महेश मीणा सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।