उदयपुर, । शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आयोजित कैम्प के दौरान आमजन को कई तरह की राहत मिल रही है। कैम्प के नोडल अधिकारी युडीए सचिव हेमेंद्र नागर ने बताया कि शिविर में आमजन से राजस्व सहित अन्य विषयों से जुड़े आवेदन प्राप्त कर उनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने कैम्प में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं कैम्प में सेवाएँ प्रदान कर रहे अधिकारी / कर्मचारियों को आमजन से प्राप्त होने वाले परिवादों का यधाशिघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। कैम्प में जोन उपायुक्त सुरेन्द्र बी पाटीदार एवं जगदीश सिंह आशिया, तहसीलदार रणजीत सिंह विठू सहायक नगर नियोजक आदि अधिकारीगण भी उपथित रहे।