आरएनटी में दधीचि जयंती समारोह मनाया
उदयपुर । रवीन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के एनएलटी समागार में एनाटोमी विभाग की ओर से दधीचि जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आरएनटी प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर ने महर्षि दधीचि की मूर्ति का अनावरण किया तथा देहदानियों के परिजनों का सम्मान किया गया।
एनाटोमी विभाग की विभागाध्यक्षाक्ष डॉ. परवीन ओझा ने बताया की देहदान से प्राप्त देह का उपयोग एमबीबीएस एवं पीजी विद्यार्थियों के अध्ययन एवं शोध कार्यो में किया जाता है। कार्यक्रम में महर्षि दधीचि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधीर जोशी एवं अन्य पदाधिकारी, लच्छीराम हंजाबाई चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. पुखराज सुखलेचा एवं गौतम सुखलेचा, आशाधाम आश्रम से सिस्टर सीना, महर्षि दधीचि की मूर्ति के दानकर्ता राधेश्याम दाधीच एवं उनके परिजन तथा विभाग के समस्त संकाय सदस्य, पीजी विद्यार्थी, नर्सिंग विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस अवसर पर देहदान जागरूकता के लिये नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, बोडी पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता के साथ काव्य पाठ किया गया। अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।