जिला कलेक्टर मेहता ने किया पोस्टर का विमोचन

Update: 2025-09-10 10:00 GMT


उदयपुर । भारत विकास परिषद की ओर से 13 तथा 14 सितंबर 2025 को होने वाले क्षेत्रीय महिला मिलन कार्यक्रम निर्मायिनी के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा बुधवार को किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक ऋषभ जैन, जिला समन्वयक संतोष कुमार जैन, शहर समन्वयक राकेश नंदावत, डॉ नगेंद्र प्रसाद शर्मा, रणजीत लाल जैन, पूर्व पार्षद राकेश जैन तथा शोभालाल दशोरा की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम सॉलिटेयर रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा शहर समन्यक राकेश नंदावत ने बताया कि जिसमें संपूर्ण राजस्थान से 700 महिलाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाएगा। जिन महिलाओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे 5 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे। 

Tags:    

Similar News