जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, 98 टीमों के 1100 खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे

Update: 2024-09-23 13:48 GMT

भटेवर। 68 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र वर्ग) सोमवार को राउमावि डबोक की मेजबानी में शुरू जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डबोक के खेल मैदान पर शुरू हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक व प्रधानाचार्य राउमावि खरसान किशन लाल मेनारिया थे। अध्यक्षता राउमावि डबोक प्रधानाचार्य व प्रतियोगिता की संयोजक सोनल हेडा ने की। विशिष्ठ अतिथि राउमावि खरसान के व्याख्याता योगेश चन्द्र रावल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डबोक की प्रधानाचार्य निधि शर्मा, आनंद विद्या भारती संस्थान के प्रबंधक महेश चंद्र पालीवाल थे।

राउमावि डबोक के शारीरिक शिक्षक व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव जगदीश लाल मेनारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में राजकीय व निजी स्कूल की कुल 98 टीमे भाग ले रही है पांच दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 1100 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के मैच करवाने के लिए 4 वॉलीबॉल कोर्ट बनाए गए हैं जिसमे से जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डबोक में तीन खेल मैदान व आनंद विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक खेल मैदान बनाया गया है।

प्रतियोगिता की संयोजक सोनल हेडा ने बताया कि उद्घाटन समारोह का शुभारंभ वंदे मातरम् से किया गया। अतिथियों द्वारा सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद अतिथियो का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया, ध्वजारोहण के बाद खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई । उद्घाटन घोषणा के साथ ही उद्घाटन मैच आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतहपुरा व राउमावि आसोलियो की मादड़ी के बीच खेला गया जिसमे आलोक फतहपुरा ने जीत दर्ज की।

आज प्रथम दिन खेले गए मैचों का परिणाम इस प्रकार रहा -

प्रथम राउंड के प्रातः कालीन मुकाबलो में :- महाराजा भैरव सिंह स्कूल भिंडर,राउमावि टूस डांगियान , राउमावि खेरवाड़ा, तुलसी अमृत उमावि कानोड़, राउमावि खरसान , बीएससी खेरोदा, राउमावि फतहनगर, राउमावि माल की टूस, राउमावि सांगवा, यूनिवर्सल फतेहपुर राउमावि मोडी, राउमावि अडिंदा, राउमावि अटारिया, लोकमान्य फलासिया, राउमावि आसावारा, एम एम पी एस उदयपुर, राउमावि तितरडी, राउमावि वल्लभनगर , गुलाब ग्लोरी मावली, राउमावि बगड , नूरडा, सिंधियों की बड़गांव, भैरव राउमावि भींडर, गुरु गोविंद सिंह स्कूल उदयपुर, राउमावि साकरोदा, राउमावि नवानिया , जीवन रतन एकलिंगपुरा, राउमावि मालवा का चोरा, राउमावि जसवंतगढ़, राउमावि खेरोदा, द विजन अकेडमी उदयपुर, भैरव राउमावि भींडर, विद्या भवन फतहपुरा, उदय शिक्षा खेरोदा ने अपने अपने प्रथम राउंड के मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।


सांय कालीन खेले गए दूसरे राउंड के मुकाबलों मेंःखरसान ने अंबामाता को, तुलसी अमृत उमावि कानोड़ ने राउमावि ऋषभदेव को ,आलोक सेक्टर 11 ने आलोक फतहपुरा को ,राउमावि दाडमिया ने माल की टूस को ,अडिंडा ने मायदा को,

लोसिंग ने महाराजा भैरव भींडर को ,टूस ने विद्या भवन रामगिरी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

Similar News