उदयपुर, । शहीदे आज़म भगत सिंह जी को जन्म जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन जी6 फार्मेसी एवं रक्तदाता युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जी6 फार्मसी के कपिल शर्मा एवं प्रदीप औदिच्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं लोकमित्र ब्लड बैंक की टीम ने 110 यूनिट रक्त संग्रहण किया। संयोजक अनूप औदिच्य ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा हिरण मगरी थाना सीआई भरत योगी बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अमर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप शिविर में 110 रक्तदाताओं ने पीडि़त मानवता की सेवा में अपना सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य का पालन करते हुए सहयोग प्रदान किया। शिविर में जी6 फार्मेसी की और से रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर भाई - बहनों को उपरना ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र एवं वृक्षम संस्था द्वारा तुलसी का पौधा दे कर सम्मानित किया गया।
शिविर स्थल पर जीना सीखो लाइफ केयर की टीम द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया एवं थायराइड की नि:शुल्क जांच भी की गई । कमलेश आचार्य, रोहित जोशी, दिनेश सोनी, अजय व्यास एवं रक्तदाता युवा वाहिनी के सभी सदस्य मौजूद रहे । मनीष तिवारी, नन्द किशोर सोनी, कपिल सोनी, मदन कच्छेर, हितेश शर्मा, हार्दिक शर्मा एवं अनूप औदिच्य का विशेष योगदान रहा।