बड़े बुजुर्ग है समाज की अमूल्य धरोहर

Update: 2025-10-01 16:48 GMT

उदयपुर। बुधवार को समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ सांसद मन्नलाल जी रावत द्वारा किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन सम्मान दिवस के अवसर पर वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन तार संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम केन्द्र पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मन्नालाल रावत सांसद उदयपुर एवं विशिष्ठ अतिथि अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए संयुक्त निदेशक सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मन्नालाल रावत द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए उन्हें अनुभवों की खान बताया। उन्होंने कहा कि सनातन परम्परा में बड़े बुजुर्गों का स्थान सर्वोपरि होता था लेकिन वर्तमान समय में हम अपनी संस्कृति से विमुख होकर पाश्चात्यीकरण की अंधी दौड़ में हमारे संस्कारों को भूलते जा रहे हे। जो न केवल कष्टप्रद है बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिये विचारणीय भी है। बडे बुजुर्गों को स्वस्थ समाज के लिय अमूल्य धरोहर बताते हुए नयी पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान करें। एडीजे कुलदीप शर्मा द्वारा वरिष्ठजनों के कानूनी पहलू पर प्रकाश डालते हुए की हमारे समाज में बड़े बुजुर्ग पीडा सहन कर लेते लेकिन अपने बच्चों के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं। अतः आवश्यक है कानूनी जागरूकता की। इस अवसर पर वृद्धजनों द्वारा गीत संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इससे पहले प्रातः वृद्धाश्रम केन्द्र के बुजुर्गों की चिकित्सा जाँच का कार्यक्रम भी रखा गया। वृद्धजनों को उनके चिकित्साधिकारी द्वारा परामर्श अनुसार दवाईयां भी वितरीत की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पानेरी द्वारा एवं धन्यवाद दीपेश मित्तल द्वारा ज्ञापित किया गया।

Tags:    

Similar News