ईएमआरएस राज्य स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 का समापन

Update: 2025-09-26 17:57 GMT

उदयपुर,। ईएमआरएस राज्य स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह शुक्रवार को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी रहे। अध्यक्षता टीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि टीएडी आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी, आयकर आयुक्त भैराराम चौधरी तथा सहायक आयुक्त सीजीएसटी राकेश जैन रहे।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में ईएमआरएस विद्यालयों की 30 प्रकार की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन महाप्रज्ञ विहार, उदयपुर में पांच स्टेज तैयार करवाकर किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सामुहिक देशभक्ति गीत (जूनियरवर्ग) में प्रथम ईएमआरएस कुशलगढ़ तथा द्वितीय ईएमआरएस ऋषभदेव रहे। जनजातीय समूह नृत्य (जूनियरवर्ग) में प्रथम ईएमआरएस सुरजगांव एवं द्वितीय ईएमआरएस सुन्दरराव रहे। अर्धशास्त्रीय एकल गीत (जूनियरवर्ग) में प्रथम ईएमआरएस सीमलवाड़ा के जगत डामोर एवं द्वितीय ईएमआरएस सुरजगांव की भाग्य भगोरा रहे। जनजातीय चित्रकला (जूनियरवर्ग) में प्रथम ईएमआरएस कुशलगढ़ के सुमित रावत तथा द्वितीय ईएमआरएस कोटड़ा के राहुल कुमार खराड़ी रहे। वाग्मिता-हिंदी (जूनियरवर्ग) में प्रथम ईएमआरएस बरनाला के अमन दादरवाल तथा द्वितीय ईएमआरएस बिहारीपुरा के अंकित मीणा रहे। वाग्मिता अंग्रेजी (जूनियर वर्ग) में प्रथम ईएमआरएस मल्लाना के काजल मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस निवाई के नेहा मीणा रहें। वाग्मिता हिंदी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस बिहारीपुरा के रशीना मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस रानोली के शिवानी मीणा रहें। वाग्मिता अंग्रेजी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस रानोली के महक शक्या एवं द्वितीय ईएमआरएस टिमरवा के अक्षिता कुमारी मीणा रहें। आशुभाषण हिंदी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस टिमरवा के पायल कुमारी मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस निवाई के अल्का मीणा रहें। आशुभाषण अंग्रेजी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस अंबापुरा के अतुलमईड़ा एवं द्वितीय ईएमआरएस सुरजगांव के ध्रुविषा कटारा रहें। वाद-विवाद हिंदी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस टिमरवा के हिना कुमारी मीणा तथा सानिया मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस गढ़ी परखेला के सचिन वडेरा तथा जया भगोरा रहें। वाद-विवाद अंग्रेजी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस टिमरवा के भाग्यश्री परमार तथा पायल मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस खेरवाड़ा के थिपेश कोटेड तथा रोहित खराड़ी रहें। सृजनात्मक लेखन हिंदी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस बिहारीपुरा के योगेश कुमार मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस खेरवाड़ा के ज्योति डामोर रहें। सृजनात्मक लेखन अंग्रेजी (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस निवाई के एकता मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस प्रेम नगर के महिमा मीणा रहें। संस्कृत श्लोक (जूनियर वर्ग) में प्रथम ईएमआरएस गोगुन्दा के प्रिंयाशी मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस रानोली के जैसमी मीणा रहें। कविता पाठ (जूनियरवर्ग) में प्रथम ईएमआरएस निवाई के प्रतिज्ञा मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस कुशलगढ़ के दुरप सिंह रहें। अंग्रेजी कविता (जूनियर वर्ग) में प्रथम ईएमआरएस कूण के कार्तिक मीणा एवं द्वितीय ईएमआरएस निवाई के अक्षिता मीणा रहें। क्विज प्रतियोगिता (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस पिपलखूंट के शैलेश कुमारी मीणा तथा कुंदन खराड़ी एवं द्वितीय ईएमआरएस रानोली के कुल्दीप मीणा तथा प्रदीप मीणा रहें। वोकल म्यूजिक शास्त्रीय एकलगीत (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस कुशलगढ़ के प्रिंस राज एवं द्वितीय ईएमआरएस पार्डा चुंडावत के कल्पना मीणा रहें। वोकल म्यूजिक लोकगीत एकल गीत (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस कुशलगढ़ के प्रिंस राज एवं द्वितीय ईएमआरएस पार्डा चुंडावत के चार्वी मीणा रहें। वोकल म्यूजिक जनजातीय एकलगीत (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस कुशलगढ़ के दीपक मछार एवं द्वितीय ईएमआरएस पार्डा चुंडावत के किस्मत डामोर रहें। वोकल म्यूजिक लोक समूह गीत (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस कुशलगढ़ एवं द्वितीय ईएमआरएस सुरजगांव रहें। वोकल म्यूजिक जनजातीय समूहगीत (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस सुरजगांव एवं द्वितीय ईएमआरएस पार्डा चुंडावत रहें। वाद्य संगीत ताल वाद्य (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस कोटड़ा के दिलीप कुमार एवं द्वितीय ईएमआरएस गोगुन्दा के दीपक कुमार रहें। वाद्य संगीत स्वर संगीत (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस पार्डा चुंडावत के रोशनी होथा एवं द्वितीय ईएमआरएस सुरजगांव के अजय डिण्डोर रहें। सामूहिक लोकनृत्य (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस पिपलखूंट एवं द्वितीय ईएमआरएस मल्लाना रहें। जनजातीय समूह नृत्य (सीनियर) में प्रथम ईएमआरएस कूण एवं द्वितीय ईएमआरएस पांचा गुड़ा रहें। संगीत स्वर अर्ध शास्त्रीय (शिक्षक वर्ग) में प्रथम ईएमआरएस दानवाव के निखिल चरपोटा एवं द्वितीय ईएमआरएस डूंगरपुर के अनुराधा प्रजापति रहें। संगीत शास्त्रीय (शिक्षक वर्ग) में प्रथम ईएमआरएस हनोतिया के भुवन शर्मा एवं द्वितीय ईएमआरएस अंबापुरा के अम्बिका चौहान रहें। संगीत लोकगीत (शिक्षकवर्ग) में प्रथम ईएमआरएस रानोली के अमित कुमार एवं द्वितीय ईएमआरएस बिहारीपुरा के नीतिश शर्मा रहें।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन ईएमआरएस स्टेट सोसायटी के कन्सलटेंट सुरेश कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News