कृषि शिक्षा अनुसंधान में उत्कृष्टता को मिले बढ़ावा - डॉ. राठौड़

Update: 2025-11-29 14:00 GMT

 

उदयपुर, । भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद के पूर्व उप महानिदेशक एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के पूर्व कुलगुरु विख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं हजारीबाग-असम के प्रबंधन मंडल का सदस्य नामित किया है। गौरतलब है कि डॉ राठौड़ श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के संस्थापक कुलगुरु सहित राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग, राजस्थान के सदस्य भी रह चुके हैं। एमपीयूएटी कुलगुरु कार्यकाल के दौरान डॉ राठौड़ द्वारा कृषि शिक्षा के उन्नयन की दिशा में प्रदेश स्तर पर किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए राजभवन द्वारा प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ कुलगुरु के सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं।

डॉ राठौड़ ने अपने मनोनयन के लिए महानिदेशक, आईसीएआर डॉ. एम एल जाट और आईएआरआई के निदेशक डॉ. सी. एच. श्रीनिवासा राव का आभार व्यक्त किया हैं। विख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ. राठौड़ के मनोनयन का देश-प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक समुदाय ने स्वागत किया है। डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि कृषि शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के नवीन अवसर सृजित कर राज्य में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार को नई दिशा प्रदान की जाए। उनका प्रयास रहेगा की कृषि शिक्षा अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया जा सके।

Similar News