कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

Update: 2025-09-19 14:18 GMT

उदयपुर । आगामी दिनों में मनाए जाने वाले नवरात्रा स्थापना, अग्रसेन जयन्ती, दुर्गाष्टमी जैसे समस्त पर्वा को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेटनमित मेहता ने एक आदेश जारी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार गोर्वधन विलास, प्रताप नगर, हिरणमगरी पुलिस थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार उदयपुर विकास प्राधिकरण रणजीत सिंह, घण्टाघर, धानमण्डी, अम्बामाता, सुखेर के लिए तहसीलदार बडगांव हितेश त्रिवेदी तथा सुरजपोल, गोपालपुरा, हाथीपोल के लिए तहसीलदार उदयपुर विकास प्राधिकरण अभिनव शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। साथ ही गिर्वा, बडगांव, गोगुन्दा, झाडोल, कोटडा, खेरवाडा, ऋषभदेव, मावली, वल्लभनगर, भीण्डर, नयागांव उपखण्ड क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar News