श्री एकलिंग नाथ सेवा संगठन का स्थापना दिवस समारोह 21 को

Update: 2025-09-18 12:00 GMT

उदयपुर। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का दूसरा स्थापना दिवस तथा दूसरे बैच में सिलाई व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं का विदाई कार्यक्रम 21 सितंबर को भव्य समारोह के साथ मनाया जाएगा।

संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन बागडी ने बताया कि संगठन की स्थापना शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से दो साल पूर्व की गई थी। इस दौरान संगठन ने कई महत्वपूर्ण सेवा कार्य किए। सिलाई, ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण से महिलाओं और युवतियों को जोडकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया। बच्चियों को गोद लेकर उनके संरक्षण के साथ ही स्कूलों में किट भी प्रदान किए गए। उदयपुर के अलावा जोधपुर, गोगुंदा व भीलवाडा में शाखाओं का विस्तार भी किया गया। संगठन अब अपना दूसरा स्थापना दिवस 21 सितंबर को सेवा, समर्पण और एकता का उत्सव के टाइटल के साथ ओरियन्टल पैलेस में मनाने जा रहा है। दूसरे बैच में सिलाई व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं का विदाई कार्यक्रम भी इसी दिन होगा। समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जिसमें कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। 

Tags:    

Similar News