उदयपुर, । राज्य कर विभाग आगामी 22 से 29 सितम्बर तक जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। इसके तहत जीएसटी 2.0 के तहत कर में प्रदान की गई राहत के बारे में विभिन्न प्रचार माध्यमों के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान की जा रही है। इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में राज्य कर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) कविता पाठक की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जीएसटी बचत उत्सव की सफल क्रियान्विति हेतु बैठक में आगामी दिवसों हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। पाठक ने बताया कि बचत उत्सव के अंतर्गत उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा में नियमित आयोजन कर जीएसटी 2.0 के तहत लागू किए जा रहे नवीनतम प्रावधानों की जानकारी विभिन्न हितधारकों एवं आम जनता को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर से लागू होने वाले जीएसटी प्रावधानों जिसके तहत लगभग 400 से अधिक रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर दर घटायी गई है। बैठक में विभाग के अधिकारी उपस्थित थे जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।