उदयपुर सहकार मेला 2025 में उमड़ी भारी भीड़,40 स्टॉलों पर स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी

Update: 2025-11-15 19:40 GMT

 

उदयपुर,  । गांधी ग्राउंड, उदयपुर में आयोजित सहकार मेला- 2025 के पहले ही दिन जबरदस्त रौनक देखने को मिली। मेले में लगे डेयरी संघों, सहकारी समितियों, क्रेडिट सोसायटी, कृषि एवं ग्रामीण उत्पाद, हस्तशिल्प, स्व-सहायता समूहों के 40 स्टॉलों पर उपलब्ध उत्पादों को लोगों ने उत्साहपूर्वक सराहा और जमकर खरीदारी की।

मेला सचिव एवं महाप्रबन्धक प्रमोद कुमार ने बताय कि पहले ही दिन विभिन्न स्टॉलों पर लगभग 2 लाख रुपये का व्यापार दर्ज किया गया। शाम होते ही मेला परिसर में स्थित भंडारी दर्शन मंडल रंगमंच पर प्रस्तुत राजस्थान की कला एवं संस्कृति से ओत-प्रोत संगीत और नृत्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। मेला सहकारिता एवं स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन को समर्पित है, जिसे लेकर आमजन में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार शनिवार और रविवार को मेले में और भी अधिक भीड़ और उत्साह देखने को मिलेगा।

Similar News