कोयले चूरा के नीचे छिपा ले जाई जा रही 75 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
उदयपुर में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सविना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई नाकाबंदी के दौरान गुरुवार रात एक ट्रक से लगभग 75 लाख रुपये मूल्य की हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार, सविना थानाधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में डाकनकोटड़ा टोल प्लाजा के आगे नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान प्रतापनगर की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवाकर जांच की गई। तलाशी में पाया गया कि ट्रक में कोयले जैसा चूरानुमा पदार्थ भरे 500 प्लास्टिक के कट्टों के नीचे चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी।
स ने बताया कि बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में बालोतरा जिले के बायतु थाना अंतर्गत नाथोनी जणियों की ढाणी निवासी माघवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब शराब के स्रोत और नेटवर्क की आगे जांच कर रही है।