राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-10-04 14:34 GMT

उदयपुर  / 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता आज पीएम   राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में शुरू हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी थे। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव कुलदीप शर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी चिन्मया भारती, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक लोकेश भारती, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ. गोविंद सिंह राठौड़ शहर विधायक प्रतिनिधि जगदीश शर्मा, हॉकी ओलंपिक समिति के सदस्य एवं जिला सचिव कुलदीप सिंह झाला, पार्षद प्रतिनिधि कालू गुर्जर, खेल सचिव डॉ धर्मेंद्र सिंह शक्तावत, चयन समिति के संयोजक दिग्विजय सिंह राणावत, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ भैरू सिंह राठौड़, व्याख्याता महिपाल सिंह एवं शंभू सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र सिंह भाटी ने किया। मुख्य अतिथि सिंघवी द्वारा खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा के बाद खिलाड़ियों द्वारा खेल को खेल एल भावना से खेलने की शपथ ग्रहण की गई। अतिथियों के हाथों ध्वजारोहन के बाद गुब्बारे आसमान में उड़ाकर तथा उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए हॉकी स्टीक से बोल मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि पारस सिंघवी ने कहा कि जीवन में खेल हमें बहुत कुछ सीखना है खेल गतिविधियां सदा जीवित रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को समय-समय पर अपने कार्यालय में आमंत्रित करके या देश-विदेश में फोन करके उनकी हौसला अफजाई और उसका उत्सावर्धन करते हैं यह खिलाड़ियों के लिए बड़े गर्व की बात है। स्वागत उद्बोधन प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन पानेरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन समारोह को विशिष्ट अतिथि जिला हॉकी ओलंपिक समिति के संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह झाला ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित की गई महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को उदयपुर में खोले जाने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि यहां पर सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिले ।

चयन समिति के संयोजक दिग्विजय सिंह राणावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल प्रदेश की 43 टीमें ले रही है जिसमें 764 खिलाड़ी तथा 139 कोच एवं मैनेजर हैं । विशिष्ट अतिथि दिव्या ज्योति संस्थान की साध्वी चिन्मय भारती ने अपने संबोधन में कहा कि समय का सदुपयोग, लक्ष्य के प्रति फॉकस और मन को स्थिर रखकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के हाथों सरस्वती पूजन एवं बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मेवाड़ी साफा एवं ऊपरना धारण करवा कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। अतिथियों के स्वागत में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इसके बाद प्रदेश भर के खिलाड़ियों के दलो द्वारा ध्वज को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया। उद्घाटन समारोह को प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ.गोविंद सिंह राठौड़ ने संबोधित किया तथा अध्यक्षीय उद्बोधन जिला सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव कुलदीप शर्मा ने प्रस्तुत किया। अंत में धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता के सह सचिव डॉ धर्मेंद्र सिंह शक्तावत ने प्रकट किया। उद्घाटन मैच चूरू वर्सेस डूंगरपुर के मध्य खेला गया जो ड्रॉ रहा।मेजबान टीम सत्र पर्यंत फ़तह स्कूल उदयपुर ने बूंदी के खिलाफ 19- 0 से विजय प्राप्त करते हुए धमाकेदार शुरुआत की ।

Similar News