- हर बच्चा पढ़-लिख कर होनहार बने यह सपना है : आकाश बागड़ी
उदयपुर । श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से सोमवार को एक बच्ची को स्कूल में प्रवेश दिलवाया गया जो आर्थिक कारणों से शिक्षा की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पा रहे थे। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि संगठन को जानकारी मिली कि एक परिवार की एक बच्ची फीस की वजह से स्कूल में अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इस पर बागड़ी ने उनके पिता दीपक राठौड़ व माता रेणुका राठौड़ से संपर्क कर बच्चों के स्कूल, कक्षा व फीस के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद बागड़ी ने डाकन कोटड़ा स्थित शिव साधना एकेडमी के संचालक से मुलाकात की जहां बच्ची को अगली कक्षा में प्रवेश लेना था। बातचीत के बाद बागड़ी ने हिदा राठौड़ को कक्षा 3 में प्रवेश दिलाने और उनकी फीस जमा करवाई ताकि कोई परेशानी नहीं हो। बागड़ी की इस सहजता पर स्कूल प्रशासन ने भी उनका आभार जताया। बच्ची के माता-पिता की फीस को लेकर परेशानी हो रहे थे। एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने उनका बोझ हल्का किया है जिससे बच्चे आसानी से पढ़ पाएंगे।
राष्ट्रीय संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सेक्टर 13 स्थित वरदान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी संगठन की ओर से 2 बच्चों की फीस जमा करवाकर उन्हें प्रवेश दिलवाया गया था। संगठन शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन पर काम कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, राष्टीय सरंक्षण डॉ निर्मल पण्डित, प्रदेशाध्यक्ष दीपक मेनारिया प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सोनिका जैन, हर्षित चोर्डिया, शहर जिलाध्यक्ष रोमा जैन, शहर जिला महामंत्री नेतांजली मेनारिया, जिला सचिव कौशल्या सालवी , ब्लॉक अध्यक्ष गोगुंदा सुनीता प्रजापत , जिला महासचिव मीना यादव, शहर जिला मंत्री मंजू खींची व मीडिया प्रभारी करण प्रजापत, नेत्रांजलि मेनारिया, मंजू खिंची, मीना यादव, सुनीता, भावना लोहार, खुशबू लोहार मौजूद रहे।