उदयपुर । महिला अधिकारिता विभाग के अंतर्गत विकल्प संस्थान द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पुलिस थाना नाई के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीगढ़ में विशेष जागरूकता का आयोजन किया गया। सामाजिक परामर्शदाता हेमलता नागदा ने बालिकाओं को बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, निःशुल्क कंप्युटर शिक्षा, गुड- टच, बेड- टच, वन स्टॉप सेंटर, बालिकाओं से जुड़ी योजनाएं व महिलाओं के साथ होने हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी।