सीताराम बालाजी कबड्डी अकैडमी सीजन-3 में जांगिड़ व प्रजापति टीम विजेता

Update: 2025-11-19 09:41 GMT

उदयपुर जिले के मावली उपखंड के इंटाली गांव में सीताराम बालाजी कबड्डी अकैडमी की ओर से आयोजित सीजन-3 कबड्डी लीग का समापन हुआ। समापन समारोह में दिव्या एसोसिएट के निदेशक संपत रजक, सरपंच अनु मेनारिया, हीरालाल पीपाड़ा, सीताराम जनवा, मांगीलाल प्रजापत और शांतिलाल वैष्णव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट संयोजक कैलाश पीपाड़ा ने बताया कि इंटाली कबड्डी लीग का यह तीसरा सफल आयोजन रहा। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों—  भेरुनाथ वस्त्र भंडार, मैफसी क्लब, 7 स्टार फ्रेंड्स क्लब,   सावलिया एवं महादेव कंस्ट्रक्शन, मेवाड़ वॉरियर्स, जांगिड़ पॉवर टूल्स एंड प्रजापति इलेक्ट्रिकल्स, तिरुपति मेडिकल, मातेश्वरी ज्वेलर्स व टीम MFC—ने भाग लिया।

तीन दिन तक चले मुकाबलों के बाद फाइनल में जांगिड़ पॉवर टूल्स & प्रजापति इलेक्ट्रिकल्स ने टीम MFC को 19 अंकों से हराकर खिताब जीता। वहीं जूनियर वर्ग में महादेव इलेक्ट्रिकल्स ने तिरुपति मेडिकल्स को हराते हुए सीजन-3 का खिताब अपने नाम किया।

टूनामेंट के बेस्ट प्लेयर बेस्ट रेडर: लक्ष्मीलाल जनवा, बेस्ट डिफेंडर: युवराज जनवा,बेस्ट ऑलराउंडर: आशीष जनवा, आयोजन को सफल बनाने में बालाजी अकैडमी के कैलाश जनवा, विशाल जनवा, पंकज मेनारिया, युवराज जनवा सहित सभी सदस्यों, स्पॉन्सर और अतिथियों का अहम योगदान रहा।

Similar News