कार से कुचलकर हत्या की,लोग बोले- घर पर चले बुलडोजर:स्कूटी सवार की मौत के बाद समाज के लोग सड़कों पर उतरे, परिवार के लिए एक करोड़ मांगे
उदयपुर। गुरुवार रात उदयपुर में हुए कार एक्सीडेंट में स्कूटी सवार आरव खोखर की मौत के मामले में शनिवार को उनके समाज के लोगों ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। शुरुआती तौर पर यह एक्सीडेंट बताया गया था, लेकिन बाद में मामले का खुलासा हुआ कि यह हादसा नहीं बल्कि मर्डर था।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर बुलडोजर से तोड़फोड़, मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। कलेक्टरी के बाहर से लेकर अस्पताल तक प्रदर्शन किया गया।
दरअसल, गुरुवार रात मोगरवाड़ी इलाके में अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिस पर आरव खोखर की मौत हो गई। आरव स्कूटी पर अपने साथी हिमांशु के साथ किशनपोल से मल्लातलाई जा रहे थे। आरोप है कि इससे पहले आरोपियों और पीड़ित युवकों के बीच कहासुनी हो चुकी थी।
शनिवार को बड़ी संख्या में समाजजन मॉर्च्युरी के बाहर एकत्रित हुए और शव उठाने से पहले अपनी मांगों के लिखित जवाब की मांग की। मौके पर पहुंचे गिर्वा तहसीलदार श्याम सिंह चारण ने बताया कि परिजनों और प्रशासन के बीच शुक्रवार को सहमति बन गई थी और शव का पंचनामा तैयार किया गया था।
समाज के कपिल राठौड़ ने बताया कि घटना की जानकारी पहले कुछ लोगों तक ही सीमित थी, लेकिन अब सभी को पता चला है और उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा व नौकरी दी जाए।
