लक्की ड्रा कूपन पुरस्कार वितरित

Update: 2025-10-01 16:45 GMT

उदयपुर,। सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लि. उदयपुर द्वारा “नवीन सुपरमार्केट नं. 14” के शुभारंभ के अवसर पर दो हजार या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्रहाकों को इनामी कूपन प्रदान किए गए जिसके लक्की ड्रा विजेताओं को बुधवार को सुपरमार्केट सेक्टर 14 पर एक कार्यक्रम में पुरस्कार दिये गये।

भण्डार महाप्रबन्धक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस अवसर पर प्रशासक एवं अतिरिक्त राजिस्ट्रार, सहकारी समितियां गुंजन चौबे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन ओंकार लाल बुनकर, द्वितीय पुरस्कार माइक्रोवेव ओवन निरंजन नाथ एवं तृतीय पुरस्कार मनोज सिंह पंवार को दिया गया। प्रोत्साहन पुरस्कार सेलो मार्क टिफिन सभी विजेताओं को प्रदान किये गये। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां लोकेश जोशी, अल्का भारद्वाज, कृष्ण गोपाल व्यास, सतीश परिहार, राजीव सिंह कच्छावा, अरूण गौड, रवि पाण्डे एवं आम उपभोक्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गुंजन चौबे ने कहा कि नवीन सुपरमार्केट, सेक्टर नं. 14 पर भण्डार के ध्येय वाक्य “उपभोक्ता देवो भवः” को ध्यान में रखते हुए इस बार दीपावली पर आम उपभोक्ताओं के लिए एक स्पेशल स्कीम चलाई जायेगी जिसमें दो हजार की खरीद पर सो रूपये एवं पांच हजार की खरीद पर 250 का डिस्काउंट कूपन दिया जायेगा। सभी विजेताओं और आम उपभोक्तओं को गुरूवार से आरम्भ होने वाले सदस्यता अभियान के तहत भंडार के सदस्य बनने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही बताया गया कि आगामी दीपावली के शुभ अवसर पर भण्डार के सभी सुपरमार्केट पर शुद्ध घी एवं क्वालिटी काजू निर्मित मिठाई वाजिब दाम पर उपलब्ध रहेगी।

Tags:    

Similar News