जीतो प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला खिलाडिय़ों में भारी उत्साह
उदयपुर, । अन्तराष्ट्रीय संस्था जैन इन्टरनेशनल टे्रड ओर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर द्वारा आयोजित जीतो प्रीमियर लीग के तीसरे दिन शुक्रवार को 8 रोमांचक मुकाबले हुए। जीतो उदयपुर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया एवं सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि पहला मुकाबला राजकुमार भाईटी 11 बनाम बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल के बीच हुआ। जिसमें राजकुमार माई टी 11 ने रोमांचक तरीके से मुकाबला जीता। जिसमें मेन ऑफ द मैच मुकूल जैन रहा। दूसरे मुकाबले में एसएमएस चैलेर्जस अरिहंत बनाम शांति एचपी इण्डियन के बीच हुआ। जिसमें एसएमएस चैलेंजर्स अरिहंत टीम विजेता रही। तीसरे मुकाबले में महावीर 11 बनाम एसडीबी टाईन्टंस के बीच हुआ जिसमें महावीर 11 टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच मानव जैन रहा। चौथे मुकाबले में नेशनल सुपर किंग्स ने एमएसएस अम्बामाता को हराया। मैन ऑफ द मैच कुणाल मेहता रहा। पाचवें मुकाबले में आलोक पगारिया टाईगर्स बनाम जेएसजी सुप्रीम के बीच हुआ। जिसमें आलोक पगारिया टाईगर्स ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच गीतेश चित्त्तौड़ा रहा। छ:ठे मुकाबले में केसरी गोल्ड ने सिनटेक टाईगर को बड़े अंतर से हराया। मैन ऑद द मैच हार्दिक भण्डारी रहे। सातवंा मैच रोमांचक स्थिति में हुआ। जिसे बडला वारियर्स ने संस्कार बिल्ड चैलेजर्स को सुपर ओवर तक चले मैच में हराया। आठवें मेच में नाहर सुपर जोईटस ने नाहर पैंथर को हराया। मैन ऑफ द मैच अक्षय जैन रहे। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, आयुक्त देवस्थान विभाग के जतिन गांधी और दीपक मेहता थे। बच्चों के लिए जादूगर शो के माध्यम से मनोजरंजन किया गया।
इस अवसर पर एडवाईजर राजकुमार फत्तावत, नरेन्द्र सिंघवी, श्याम नागौरी, अध्यक्ष यशवंत आचंलिया, मुख्य सचिव अभिषेक संचेती, युथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी, लीग निदेशक नितुल चण्डालिया, संयोजक लोकेश कोठारी, सह संयोजक राजेन्द्र जैन, लेेडिज विंग अध्यक्षा अंजली सुराणा सहित कई खिलाड़ी एवं समाजजन मौजूद रहे।