सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक वेटरन्स दिवस समारोह 14 को
उदयपुर । केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार देशभर मे 9वां भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस 14 जनवरी को मनाया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर यह समारोह जिला प्रशासन के निर्देशन में 30 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड स्टेशन हेडक्वाटर्स उदयपुर तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को सुबह बजे एकलिंगगढ़ छावनी स्थित युद्ध शहीद स्मारक पर आयोजित किया जा रहा है , जिसमें जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनायें, पदक धारक, वीर माता तथा उनके आश्रित सम्मिलित होंगे।
भाटी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस समारोह में वीरांगनाओं/वीर माताओं, सहभागी वेटरन्स का सम्मान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समारोह स्थल पर मेडिकल केम्प, बैंक की स्टॉल, स्पर्श पेंशन की स्टॉल, महिन्द्रा मोटर्स व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की स्टॉल लगाई जाकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।