गैस सिलेंडर की अवैध भंडारण की रोकथाम के लिए रसद विभाग की कार्रवाई

By :  vijay
Update: 2025-01-10 14:52 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर,  र। राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक दुरूपयोग व गैस सिलेंडर की अवैध भण्डारण की रोकथाम के लिए रसद विभाग की कार्रवाई जारी है।

जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती डॉ. निशा मुन्दड़ा एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती हिमानी सिंह सोलंकी द्वारा उदयपुर शहर में आकस्मिक जॉच की जाकर प्रतिष्ठान गोरव एन्टर प्राईजेज रामपुरा चौराहा पर 10 अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त घरेलू गैस सिलेण्डर व उपकरण तथा मेवाड एन्टर प्राईजेज रामपुरा चौराहा 02 अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर के रिफिलिंग में उपयोग किये जाने वाले उपकरण जब्त किये गये। भटनागर ने बताया कि दोषित फर्मो के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्यवाहीं की जाएगी और आगामी दिवस में भी यह जॉच निरन्तर जारी रहेगी।

Similar News