सर्वाधिक पीड़ित यूडीए व पुलिस से, सांसद रावत ने की जनसुनवाई

Update: 2024-09-24 15:11 GMT

उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय में जन सुनवाई की। इस दौरान भारी संख्या में आमजन सरकारी विभागों से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर पंहुचे। सांसद रावत ने उनकी परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना। अधिकांश मामलों में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से फोन पर ही बात कर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही इन परिवादों को अपने कार्यालय के जरिए उन विभागों तक भिजवाते हुए कहा कि इन पर शीघ्र कार्यवाही कर समस्याओं का निस्तारण करें व पुनः लिखित में अवगत कराएं कि उन पर क्या कार्यवाही की गई।

जन सुनवाई में सर्वाधिक समस्याएं यूडीए को लेकर आई। कुछ लोग इस तरह हताश हो चुके थे कि यूडीए से परेशान होकर आत्महत्या तक करने की बात करने लगे। सांसद ने धैर्य पूर्वक उनकी बात सुनते हुए आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी समस्या का निस्तारण हो जाएगा। जनसुनवाई में पुलिस विभाग से संबंधित भी अनेक मामले आए, जिनमें पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही थी। सांसद ने इन सभी मामलों में भी उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Similar News