जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन

Update: 2025-11-15 19:10 GMT

उदयपुर, । भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण, पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुरद्वारा “जनजातीय गौरव दिवस” बड़े उत्साह, गरिमा एवं सांस्कृतिक समृद्धि के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनजातीय समाज के ऐतिहासिक योगदान, सांस्कृतिक विरासत तथा स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नेताओं की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं पुष्पाभिनंदन से हुआ, जिसके पश्चात कार्यालय प्रमुख निलांजन खटुआ ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण की एक टीम द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री “जनजातीय गौरव दिवस रू एक नायक की कहानी” का प्रदर्शन किया गया, जिसमें जनजातीय सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन, उनकी विरासत तथा ऐतिहासिक योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। विशेष अतिथि डॉ. कुलशेखर व्यास तथा उषा देवेंद्र ने “भारत के विकास में जनजातीय समुदायों की भूमिका” विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। इसके बाद भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर द्वारा प्रस्तुत कठपुतली नाट्य “स्वतंत्रता आंदोलन में स्व. कालीबाई का योगदान” का प्रेरक एवं प्रभावशाली मंचन किया गय। आभार अजय चैधरी ने व्यक्त किया। इसके उपरांत हैप्पी होम स्कूल तथा राजकीय सिंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रताप नगर, उदयपुर से आए विद्यार्थी को संग्रहालय भ्रमण कराया गया, जहाँ जनजातीय संस्कृति, कलाकृतियों तथा प्रदर्शनियों के माध्यम से भारतीय जनजातीय जीवन की विविधता को समझने का अवसर मिला

Similar News