उदयपुर । राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त के साथ मिलकर खेत में नॉनवेज पार्टी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर का शिकार पकाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
घटना रविवार शाम 7 बजे ऋषभदेव के बीलख गांव की है। वन विभाग की टीम ने जांच के बाद मोर का शिकार होने की पुष्टि की।
ऋषभदेव थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि रविवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि बीलख गांव में मोर का शिकार कर पार्टी की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल (45) के खेत में मोर का शिकार पकाकर खाने की तैयारी चल रही थी।
रूपलाल के खेत में एक कमरा बना है, जिसमें तीनों लोग नॉनवेज पार्टी कर रहे थे। रूपलाल के साथ हिस्ट्रीशीटर अर्जुन मीणा (55) और उसका दोस्त राकेश मीणा (38) भी मौजूद थे।
पुलिस ने मौके से ही रूपलाल, अर्जुन और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन के खिलाफ पहले से 50 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 16 से अधिक मामले राजस्थान में दर्ज हैं।
हेमंत अहारी ने बताया कि मौके पर मोर का पंख और अधजला सिर मिला। वन विभाग की टीम को बुलाया गया और उन्होंने पंख देखकर मोर का शिकार होने की पुष्टि की। मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नॉनवेज पार्टी के इरादे से खेत में मोर का शिकार किया था और उसका मांस वहीं पकाकर खाने की तैयारी कर रहे थे।
