उदयपुर । सामाजिक संस्था महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ उदयपुर की ओर से 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में समाजसेवी और प्रमुख उद्योगपति मांगीलाल लूणावत की अध्यक्षता में 321 तपस्वियों के तप की अनुमोदना समारोह का आयोजन किया गया।
महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने बताया कि तप अभिनंदन समारोह में सिद्धि तप और मासखमन करने वाले 13 तपस्वी, 15 और इससे ज्यादा तप करने वाले 27 तपस्वी, 11 उपवास करने वाले 21 तपस्वी, दस उपवास करने वाले 90 तपस्वी, 9 उपवास करने वाले 51 तपस्वी और 8 उपवास करने वाले 125 तपस्वी श्रावक श्राविकाओं को उद्योगपति मांगीलाल लूणावत, दिगम्बर जैन समाज उदयपुर के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, शहर विधायक ताराचंद जैन और नाकोडा पाश्र्वनाथ ज्योतिष के संस्थापक कांतिलाल जैन ने तपोनिधि अलंकरण से अलंकरण किया। अभिनंदन स्वरूप प्रत्येक तपस्वी को तिलक, ऊपरना और स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर संपूर्ण समाज गौरवान्वित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज जन तपस्या के कीर्तिमान के साथ साथ अपने आचरण और जीवन शैली के माध्यम से भी औरों को प्रेरित करे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उद्योगपति मांगीलाल लूणावत ने कहा कि तपस्या कर्म निर्जरा का अनूठा उपक्रम है। विश्व में जैन धर्म ही जिओ और जीने दो की भावना सिखाता है। समारोह को संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, शांतिलाल वेलावत, और कांतिलाल जैन ने भी सभी तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित शुभ मंगल गीत पुस्तक के 72 विज्ञापन दाताओं का भी स्मृति चिन्ह और ऊपरना से अभिनंदन किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से समारोह का शुभारंभ हुआ। महिला प्रकोष्ठ की विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, सोनल सिंघवी, आशा कोठारी के मंगलाचरण से कार्यक्रम का आगाज किया गया।
तप अनुमोदनार्थ नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से कल्पना वस्तावत, शशि सिरोया, आशा अदा कोठारी, सरोज चित्तौड़ा तथा गीत के माध्यम से शशि चित्तौड़ा, मोनिका कोठारी, हेमलता आंचलिया और जय श्री दक ने अपनी प्रस्तुति दी। शब्दों द्वारा स्वागत संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी द्वारा दिया गया। संचालन सोनिका जैन द्वारा तथा आभार प्रिया झगड़ावत द्वारा ज्ञापित किया गया।