शिविरों में उमड़ रहे लोग, राहत पाकर खिले चेहरे

By :  vijay
Update: 2025-07-08 11:49 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। अन्त्योदय की परिकल्पना को साकार करने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रारंभ किया गया पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा आमजन के जीवन में खुशियों की बहार लेकर आया है। अभियान के तहत आयोजित शिविरों में आमजन को हाथों हाथ राहत मिल रही है।

अभियान के तहत मंगलवार को गिर्वा के जाबला व बारा, कुराबड़ के सुलावास व सेमाखेडा, बड़गांव में वाटी, कडिया, मावली में बोयणा, साकेरिया खेडी, व सालेराकलां, घासा में धुणीमाता, वल्लभनगर में अडिण्दा व मोडी, भीण्डर में धावडिया व केदारिया, गोगुन्दा में वास व वीरपुरा, सायरा में सुआवतो का गुडा व तरपाल, झाडोल में थाबावाडा, ओडा , उपरेटा, रोहीमाला, फलासिया में मादडी मादला, खटीकमदी, खेरवाड़ा में बन्जारिया, खैरवाडा, नयागांव में झांझरी, ऋषभदेव में सोमावत व श्यामपुरा तथा कोटड़ा ब्लॉक में भूतवड, उखलियात, डांग, पीपलीखेडा, चांपा की नाल व मेवाडों का मठ में शिविर आयोजित हुए। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने शिविर स्थलों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आमजन को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।

हाथों हाथ मिला प्रार्थी को पट्टा

उपखण्ड क्षेत्र गोगुन्दा अंतर्गत सायरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तरपाल में आयोजित शिविर में मनोहर सिंह पिता दुले सिंह को हाथों हाथ पट्टा मिलने से उसके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। शिविर में मनोहरसिंह ने परिवेदना प्रस्तुत की। इसमें बताया कि प्रार्थी ने पट्टे के लिए 1 माह पूर्व आवेदन किया गया था परन्तु प्रार्थी को पट्टा प्राप्त नहीं हुआ जिससे प्रार्थी को कई समस्या का सामना करना पडा। शिविर प्रभारी महीप सिंह जागावत के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए मनोहर सिंह को हाथो हाथ पट्टा जारी किया गया।

बुधवार को यहां होंगे शिविर

अभियान के तहत बुधवार को गिर्वा में चणावदा, सरू व सरूपाल, कुराबड़ में फीला व बम्बोरा, बड़गांव में बडगांव व बेदलाखूर्द, मावली में मेडता व नामरी, घासा में जावड व भानसोल, वल्लभनगर तहसील क्षेत्र में वल्लभनगर व दरोली, भीण्डर में खेरोदा, बडगांव व वरणी, गोगुन्दा में नाल व चाटियाखेडी, सायरा में ब्राह्मणों का कलवाणा व झालो का कलवाणा, झाडोल में झाडोल व गोदाणा, फलासिया में आमलिया व फलासिया, खेरवाड़ा में पलसिया व बायडी, नयागांव में करावाडा, ऋषभदेव में ऋषभदेव, थाणा व बरना तथा कोटड़ा तहसील क्षेत्र में कोटडा, बडली, व निचली सूबर में शिविर आयोजित होंगे।

Tags:    

Similar News