मूलनायक भगवान पर शांतिधारा एवं पंचामृत अभिषेक किया

उदयपुर,हलचल । हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित महावीर भवन जैन मंदिर में शनिवार को रक्षा बंधन विधान एवं श्रेयांश नाथ भगवान मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर लाल मुंडलिया एवं महामंत्री भूरी लाल जैन ने बताया कि मुनि कीर्ति सागर एवं यादवेंद्र सागर महाराज के सानिध्य में श्री रक्षा बंधन विधान का आयोजन महावीर भवन में किया गया। सौधर्म इंद्र इंद्राणी मांगीलाल मंजू देवी वकावत ने प्रात: श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई, शांतिधारा का जमनालाल मुंडलिया एवं धनपाल परिवार ने की। भगवान श्रेयांसनाथ के निर्वाण लाडू अर्पित करने का लाभ रोशन लाल मुंडलिया तथा मुनिश्री के पीच्छी पर स्वर्ण राखी बांधने का सौभाग्य गहरी लाल देवड़ा एवं प्रकाश मालवी परिवार को प्राप्त हुआ । वर्षायोग समिति अध्यक्ष ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर मुनि विष्णु कुमार की पूजा के पश्चात 700 नारियल के अर्घ्य अर्पित कर मुनि विष्णु कुमार की आराधना की गई ।