लैक्रोज़ फेडरेशन कप तथा जूनियर प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की तैयारी उदयपुर में जारी

Update: 2024-09-23 13:45 GMT

उदयपुर। लैक्रोज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में प्रथम फेडरेशन कप तथा द्वितीय जूनियर राष्ट्रिय प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक आगरा में आयोजित होगी जिसकी तैयारी के लिए राजस्थान टीम उदयपुर में पसीना बहा रही है।

राजस्थान लैक्रोज़ संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी व सेक्रेटरी जनरल इमरान खान के अनुसार फेडरेशन कप हेतु राजस्थान महिला और पुरुष सीनियर टीम तथा जूनियर प्रतियोगिता हेतु बालिका व बालक वर्ग के खिलाड़ियों का अभ्यास अभ्यास खेल अधिकारी महेश पालीवाल के अवलोकन एवं प्रशिक्षक नीरज बत्रा के मार्गदर्शन में प्रातः कालीन सत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार तथा सांय कालीन सत्र प्रशिक्षण महाराणा प्रताप खेल गांव में निरंतर जारी है। शिविर में फिजिओ डॉ फरीद अहमद व डॉ प्रियांशी पानेरी सेवाएं दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान टीम में अधिकतर खिलाड़ी आदिवासी मेवाड़ अंचल से हैं जिनमें एशियाई सीनियर महिला प्रतियोगिता की रजत पदक विजेता खिलाड़ी सम्मिलित हैं राजस्थान बालक व बालिका दोनों वर्गों में पिछली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता है।

Similar News