उदयपुर, । सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का बुधवार को ग्राम पंचायत करनाउवा में आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, , उपखंड अधिकारी जयसिंह, विकास अधिकारी मदन लाल लोहार, नीति आयोग डेवलपमेंट पार्टनर डैब् के गौरव द्विवेदी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में आमजन के विभागीय कार्य मौके पर ही निस्तारित किए गए, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।
कार्यक्रम में कलेक्टर नमित मेहता ने आकांक्षी ब्लॉक खेरवाड़ा को उपलब्धि पूर्ण ब्लॉक बनाने हेतु ‘खुशहाल खेरवाड़ा अभियान’ का शुभारंभ किया। बैनर एवं ब्रोशर विमोचन के साथ शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत स्वस्थ, शिक्षित, स्वच्छ और समृद्ध खेरवाड़ा बनाने के लिए कुल 12 संकेतकों पर कार्य किया जाएगा तथा दिसंबर 2025 तक इन्हें संतृप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी को विभागीय योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से बैंक खाते खुलवाने और सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा जैसी वित्तीय समावेशन योजनाओं में जुड़ने की अपील की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और इसे जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना होगा। इसी क्रम में कलेक्टर ने स्वच्छता को आदत बनाने पर बल दिया तथा ‘स्वच्छ ढाणी’ ऐप की जानकारी आमजन को दी। शिविर के दौरान पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग किट वितरित किए।