सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के अंतिम दिन आमजन एवं बच्चों ने दिखाया उत्साह

Update: 2024-09-24 15:10 GMT

उदयपुर। यातायात पुलिस उदयपुर एवं आधार फाउंडेशन की संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा विषय पर आधारित जागरूकता अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में विविध आयोजन हुए। राजस्थान पुलिस की ओर से अभियान के नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार ने आमजन के साथ-साथ बच्चों एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभिनव माध्यमों से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

उन्होंने वाहन विशेष सावधानी से चलाने, बच्चों के बैठने की स्थिति में दोपहिया वाहन पर विशेष सावधानी बरतने आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया। वहीं विभिन्न चौराहों पर चार पहिया वाहन चालकों को रोककर सीट बेल्ट के उपयोग के बारे में जानकारियां दी तथा वाहन चालकों को क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने का आह्वान किया।

आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि मंगलवार को अभियान के तहत महिलाओं को शपथ दिलाई गई की हम अपने पति के साथ पीछे बैठेंगे तो बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलने देंगे तथा अपने बच्चों को अन्य उपयोगी जानकारी की तरह ही यातायात नियमों के बारे में भी जानकारियां अवश्य देंगे।

यातायात पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का जागरूकता अभियान अगर वर्षपर्यंत चलता रहे तो निश्चित तौर पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा सकता है।

Similar News